अपराध

Maharajganj News : डिप्टी चीफ लीगल काउंसिल को हिस्ट्रीशीटर ने दी गोली मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में तैनात डिप्टी चीफ लीगल एण्ड डिफेन्स काउंसिल आशुतोष पांडेय को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। आशुतोष पांडेय ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 25 अप्रैल को दोपहर में एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले शेषनाथ नाम के हिस्ट्रीशीटर ने उन पर कुशीनगर जिला न्यायालय में जमानतदार दाखिल करने का दबाव बनाया।आशुतोष ने स्पष्ट किया कि वे केवल महराजगंज जिला न्यायालय में विधिक सहायता प्रदान करते हैं। इस पर शेषनाथ भड़क गया और अपशब्दों के साथ गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी। इस घटना से आशुतोष भयभीत हैं और उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है।सदर कोतवाल सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि शेषनाथ (पता अज्ञात) के खिलाफ कोतवाली महराजगंज में अपराध संख्या 0219/2025 के तहत धारा 351(3) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से अधिवक्ता समुदाय में आक्रोश है। पुलिस ने आशुतोष पांडेय की तहरीर के आधार पर त्वरित कार्रवाई शुरू की है। इस मामले ने स्थानीय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था और विधिक अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा